उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में युवक की मौत, फूफा के घर मिला शव - महराजापुर गांव

यूपी के उन्नाव जिले में गांव महराजापुर के एक युवक का शव घर में लटकता हुआ मिला. युवक अपने फूफा के घर आया हुआ था. उसका शव फूफा के घर में फंदे से लटकता हुआ मिला. चर्चा है कि मृतक का रिश्तेदारी में ही एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

बांगरमऊ कोतवाली
बांगरमऊ कोतवाली

By

Published : Jan 3, 2021, 10:34 PM IST

उन्नाव:जिले केबांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के महराजापुर गांव में एक युवक का शव घर में लटकता हुआ मिला. थाना फतेहपुर 84 के गांव लकड़िया वादीपुर निवासी प्रमोद शनिवार की शाम बाइक से बांगरमऊ क्षेत्र के गांव महराजापुर अपने फूफा लल्लन के घर आया हुआ था.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि रविवार शाम करीब 7:00 बजे फोन पर बेटे के मौत की सूचना मिली. आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. वहां उसका शव फूफा के घर में फंदे से लटकता मिला. परिजनों ने उसके पेट में कुछ चोट के निशान बताते हुए उसे मारकर लटकाए जाने की आशंका जताई है. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग की है चर्चा
ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक का रिश्तेदारी की ही एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था. इससे लोगों ने ऑनर किलिंग की भी आशंका जताई है. कुछ लोगों में चर्चा है कि दोनों प्रेमियों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया गया था. मामला दबाने के लिए परिजनों ने युवक को मार कर घर में लटका दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया.

थानाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details