उन्नाव:जिले के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र स्थित फखरापुर गांव के रहने वाले एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. युवक सुबह अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था. जहां परिजनों के पहुंचने पर युवक का शरीर मृत अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव: आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर गए युवक की हुई मौत - unnao news
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उपजिलाधिकारी ने मृतक को मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर गए युवक की हुई मौत.
आकाशीय बिजली गिरने से 30 वर्षीय युवक की मौत
- मामला जिले बांगरमऊ तहसील अंतर्गत स्थित फखरापुर गांव का है.
- जहां रवि सुबह अपने खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था.
- वहीं तेज बारिश में बिजली गिरने से रवि सिंह की मौत हो गई, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी.
- मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- उपजिलाधिकारी अनिल सिंह ने मृतक को मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.
आज सुबह रवि सिंह खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. तभी आकाशीय बिजली गिरने से रवि सिंह की मौत हो गई. सूचना पर उपजिलाधिकारी बांगरमऊ ने रवि सिंह के घर पहुंच कर उनको मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिलाया है.
-पुत्ती लाल, ग्राम प्रधान