उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, नहर में डूबकर पति की मौत, 17 दिन पहले हुई थी शादी - सोहरामऊ थाना क्षेत्र

उन्नाव जिले में नहर में दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक डूब गया. इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत हो गई. 17 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी. मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अजगैन कोतवाली क्षेत्र
अजगैन कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Jun 13, 2023, 10:13 PM IST

उन्नावःअजगैन कोतवाली क्षेत्र के मदनापुर गांव में मंगलवार को दो दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की नहर में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला. आसपास के लोग उसे लेकर इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि 17 दिन पहले युवक की शादी हुई थी. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया और जिस घर में अभी खुशी का महौल था वो मातम में बदल गया.

बता दें कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मदनापुर गांव निवासी अमित कुमार (24) पुत्र अमृतलाल अपने दो दोस्तों शाहिल निवासी कोटझलोतर और नफीस मदनापुर के साथ नहाने के लिए नरायपुर के पास स्थित नहर में गया था. तीनों लोग नहा रहे थे, तभी अमित का पैर फिसला और वह नहर में डूबने लगा. साथ में नहा रहे दोनों दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और उसको बाहर निकाला गया.

उसकी हालत गंभीर होने से आसपास के लोग और परिवार के लोग उसको लेकर लखनऊ के लिये निकले. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक 17 दिन पहले सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावां गांव की रहने वाली पूनम के साथ हुई थी. अभी घर पर खुशी का माहौल था. दुल्हन की हाथों की मेहंदी भी नहीं झूटी थी और उससे पहले ही सुहाग उजड़ गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ेंः ससुराल पहुंचने से पहले ही विधवा हो गई दुल्हन, सड़क हादसे में दूल्हे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details