उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र करीमुद्दीन के निकट रेलवे पटरी पर एक युवक का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ मिला. बालामऊ से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन चालक ने पटरी शव देखकर ट्रेन रोक दी. मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन चालक ने गांव करीमुद्दीनपुर के निकट रेलवे पटरी पर एक मानव शव पड़ा देखा गया. जिससे ट्रेन रोककर बांगरमऊ स्टेधन मास्टर को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई.
उन्नाव में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, कई टुकड़ों में मिला शव - बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र करीमुद्दीन के निकट रेलवे पटरी पर एक युवक का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ मिला.मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
ट्रेन से कटकर युवक की मौत,
यह भी पढ़ें-उन्नाव: टेंट का सामान लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत और दो घायल
तलाशी के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल व एक कपड़ा मिला.जिससे मृतक की कोई पहचान नहीं हुई और न ही कोई पहचान सम्बन्धी दस्तावेज मिला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप