उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्कूटी से घर लौट रहे युवक को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों के सड़क पर एकत्र होने से जाम लग गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
उन्नावः ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत - bangarmau news
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को ट्रैक्टर ने एक स्कूटी सवार कोकुचल दिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बांगरमऊ कोतवाली
मृतक की थी चश्मे की दुकान
मोहल्ला गोंडा टोला निवासी राशिद उर्फ गुड्डू पुत्र जाकिर स्कूटी से कही जा रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. ट्रैक्टर की पहिया के चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक चश्मा की दुकान चलाता था. उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे. सूचना पर कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने परिजनों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम कि लिए भेजा.