उन्नाव: बुधवार को बिहार थाना क्षेत्र पीथईखेड़ा मोड़ के पास दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषिक कर दिया. पुलिस ने मामले को पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिया.
उन्नाव: दो बाइकों में हुई आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत - accident news
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में 2 बाइकों की आमने-सामने ट्क्कर हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव
पीथईखेड़ा निवासी शुभम पाल अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से भगवंत नगर जा रहा था. जैसे ही वह भगवंत नगर की ओर मुड़ा वैसे ही सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिसमें शुभम पाल की मौत हो गई.