उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

उन्नाव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 14, 2021, 10:45 PM IST

उन्नाव: जिले में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने उन्नाव पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह


घायलों का चल रहा है इलाज

बांगरमऊ नगर के मोहल्ला तलैया मुन्नू मियां निवासी राहुल पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी नगर के बांगरमऊ मार्ग पर बिल्हौर की तरफ जा रहे एक तेज गति ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना के बाद नाजुक हालत में परिजनों द्वारा उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पर पहुंचे बांगरमऊ चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी और हमराही ईश्वर दयाल ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details