उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - युवक ने की आत्महत्या

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक की पिछले साल नवंबर में शादी हुई थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.

Youth committed suicide in unnao
बांगरमऊ कोतवाली उन्नाव.

By

Published : Apr 4, 2021, 5:42 PM IST

उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जीरकपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. जीरकपुर निवासी अभिषेक गुप्ता उर्फ छोटू (26) रविवार सुबह कमरे की छत में लगे कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फांसी के फंदे पर छोटू को लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.

यह है पूरा मामला

अभिषेक गुप्ता विदेश में नौकरी करता था. वह छुट्टी लेकर आया था. पिछले वर्ष नवंबर में शादी हुई थी. पत्नी की पहली होली होने के कारण मायके गई हुई थी. परिजनों ने बताया कि छोटू पत्नी से रात 11 बजे तक फोन से बात करता रहा. उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और हम लोग अपने कमरे में चले आए. सुबह जब आंख खुली तो चाय पीने के लिए पिता ने आवाज लगाई तो उसने दरवाजा नहीं खोला. न ही कोई अंदर से आवाज आई. परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो छोटू छत में लगे कुंडे से लटक रहा था. यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवारीजनों का कहना है कि पता नहीं किस कारणवश मेरे लड़के ने आत्महत्या कर ली.

पढ़ें:लखीमपुर खीरी में ससुरालवालों पर गर्भवती को जिंदा जलाकर मारने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details