उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है.
उन्नाव: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या - उन्नाव खबर
यूपी के उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के कलवार ताल गांव में 35 वर्षीय विनोद ने अज्ञात कारणों के चलते नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. जिसको देख परिजन सन्न रह गए. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि युवक पिछले कई वर्षों से त्वचा रोग बीमारी से ग्रसित था, जिसके कारण उसने आत्महत्या की है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. युवक अपने पीछे पत्नी सुनीता व 3 पुत्र शुभम, शिवम,संजय को छोड़ गया है.