उन्नाव : जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव रसूलवापुर में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, फांसी के फंदे पर झूले युवक को परिजन मरणासन्न हालत में बांगरमऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही परिजन युवक के शव को लेकर अपने घर चले गए.
उन्नाव : फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
यूपी के उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव रसूलवापुर में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मिली जानकारी के मुतबिक बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव रसूलवापुर निवासी 27 वर्षीय शिवराज पुत्र शंभू शनिवार की शाम घर से निकला था. लोगों का कहना था कि उसी समय उसने गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित एक पेड़ पर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी होने पर दौड़े आसपास के लोगों ने युवक को नीचे उतारा. लोगों का कहना था कि उस वक्त तक युवक की सांसे चल रहीं थी. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जांच के बाद डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत होने की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दूसरी तरफ बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही परिजन युवक के शव को अपने घर ले कर चले गए. जानकारी के अनुसार मृतक पांच भाई है. जिनमें से दो दिल्ली में रहते हैं, जिनके गांव पहुंचने पर अंतिम संस्कार की बात कही जा रही है.