उन्नाव:जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर मजरे चैनपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने युवक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक की जमकर पिटाई की, जिससे अस्पताल पहुंचते-पहुंचते युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि हमलावर उसे अपनी गाड़ी से थाने ले गए और मौके से फरार हो गए.
पुरानी रंजिश में युवक की हत्या
उन्नाव में जमीन के विवाद को लेकर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन रविवार शाम दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि बिहार थाना क्षेत्र के मधुकपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद एक पक्ष इतना हावी हुआ की उसने लखनऊ से घर आये युवक को रास्ते में घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.