उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 5 गिरफ्तार - पीट-पीटकर हत्या में 5 गिरफ्तार

यूपी के उन्नाव जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 6 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्नाव में युवक की पीट-पीटकर हत्याउन्नाव में युवक की पीट-पीटकर हत्या
उन्नाव में युवक की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : May 17, 2021, 10:49 AM IST

उन्नाव:जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर मजरे चैनपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने युवक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक की जमकर पिटाई की, जिससे अस्पताल पहुंचते-पहुंचते युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि हमलावर उसे अपनी गाड़ी से थाने ले गए और मौके से फरार हो गए.

जानकारी देता मृतक का भाई और सीओ

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

उन्नाव में जमीन के विवाद को लेकर आए दिन घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन रविवार शाम दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि बिहार थाना क्षेत्र के मधुकपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद एक पक्ष इतना हावी हुआ की उसने लखनऊ से घर आये युवक को रास्ते में घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

वहीं परिजनों का आरोप है की हमलावर उसे अपनी गाड़ी से थाने ले गए और मौके से फरार हो गए. पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर ले गई, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक राहुल (28) पुत्र ददन सिंह मधुकरपुर के मजरे चैनपुर का रहने वाला था. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

वहीं घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 6 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं सीओ बीघापुर कृपा शंकर ने बताया की 5 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details