उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नदी में नहाने गये युवक की डूबकर मौत, कड़ी मश्क्कत के बाद मिला शव - युवक की डूबकर मौत

उन्नाव में नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई. परिजनों ने गोताखोर की मदद से शव को बहार निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
युवक की डूबकर मौत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 9:41 PM IST

उन्नाव: जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाला युवक बुधवार को नदी में नहाने गया था. जहां नदी में नहाते समय युवक डूब गया. काफी देर बाद जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. जानकारी मिलने पर परिजन गोताखोरों को लेकर नदी किनारे पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को ढूंढ निकाला.


बता दें कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गली सिंह मार्ग पर शाखाहन गांव का रहने वाला गंगाराम का बेटा रोहित कल्याणी नदी में नहाने गया था. काफी देर होने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों को पता चला कि रोहित कल्याणी नदी में नहाने गया था. नहाते समय वह अचानक गायब हो गया. परिजनों ने गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढना शुरू किया. काफी देर बाद युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूर मिला. युवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.

इसे भी पढ़े-यूपी पुलिस में भर्ती के लिए एजेंसी की चयन प्रक्रिया शुरू, 52 हजार 699 पदों पर मिलेगा आवेदन का मौका

सफीपुर कोतवाली इंचार्ज एसएन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक नदी में नहा रहा था. पानी के तेज बहाव से युवक डूब गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की विधि कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़े-इन्वेस्टर्स समिट वाली निवेशक कंपनियों की राह में बाधा से अटक रहे लखनऊ विकास प्राधिकरण के काम, कई पर लग रहे गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details