उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः अवैध असलहा लेकर रौब दिखाते युवक का वीडियो वायरल, जांच के आदेश - unnao police

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अवैध असलहों का खुला प्रदर्शन करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.

अवैध असलहे के साथ युवक.

By

Published : Nov 6, 2019, 6:55 PM IST

उन्नावःअपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल खत्म होता जा रहा है. बुधवार को जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कमर में अवैध असलहा लगाकर गांव वालों को डराते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

अवैध असलहे के साथ युवक.

कोतवाली गंगाघाट के हाजीपुर गांव में युवक का कमर में अवैध असलहा लगाए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक गांव में अवैध असलहों का प्रदर्शन करते हुए गांव वालों के सामने रौब झाड़ रहा था, जो युवक कमर में तमंचा लगाए हुए है, वह हाजीपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

पढ़ें- उन्नावः कूड़ा निस्तारण के लिए नगरपालिका का 4 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान तैयार

वहीं कमर में तमंचा लगाए युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर इंस्पेक्टर गंगाघाट से बात की है और उन्हें इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details