उन्नाव: जनपद के फतेहपुर 84 व बांगरमऊ स्टेशन के बीच कानपुर से चलकर बालामऊ जाने वाली बालामऊ पैसेंजर ट्रेन में कल शाम एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया.
सिरफिरे आशिक ने युवती को ट्रेन से फेंका. रेलवे लाइन के किनारे काम कर रहे लोगों ने युवती को बचाया और होश आने पर उसे परिवार के हवाले कर दिया. परिजनों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर 84 में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
मामला फतेहपुर 84 स्टेशन से करीब 100 मीटर दूर का है. युवती फतेहपुर 84 से बांगरमऊ दवा लेने के लिए जा रही थी. वहीं सिरफिरा आशिक नीरज ट्रेन पर चढ़ने के बाद उससे जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर युवती को उसने चलती हुई ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
युवती थाना फतेहपुर 84 की रहने वाली है और नीरज नाम का युवक उसी के गांव का रहने वाला है. गनीमत यह रही कि ट्रेन ज्यादा स्पीड में नहीं थी, जिसके चलते युवती को बहुत ज्यादा गंभीर चोट नहीं आईं, लेकिन गिरने के बाद वह बेहोश हो गई.