उन्नावः हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोंडा की रहने वाली है. फेसबुक पर उससे एक मुस्लिम युवक ने दोस्ती कर ली. इसके बाद वह हिंदू बनकर बात करने लगा और शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से शारीरिक शोषण(physical torture) कर रहा था. उसे जानकारी हुई तो उसने शादी की बात कही, जिस पर वह पहले तो राजी हुआ, लेकिन बाद में वह उसे दिल्ली में छोड़कर फरार हो गया.
हसनगंज कोतवाली(Hasanganj Kotwali) में आज एक गोंडा की रहने वाली युवती ने प्रार्थना पत्र देकर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित रसूलपुर गांव के रहने वाले समीर खान(Sameer Khan) पुत्र नसीर पर आरोप लगाया है. आरोप है कि समीर खान पुत्र नसीर ने फेसबुक पर हिंदू बनकर उससे दोस्ती कर ली. वहीं, जब दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं, तो दोनों एक साथ रहने लगे. साथ ही 3 साल तक हिंदू बने युवक ने युवती का शारीरिक शोषण किया.
वहीं, जब बात शादी पर पहुंची तो युवक ने मना कर दिया. युवती ने पता किया तो उसे पता चला कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम है. जानकारी होने पर उसने 4 दिन पहले पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय दोनों में समझौता कराकर उसे दिल्ली जाकर शादी करने के लिए भेज दिया था. दिल्ली ले जाकर युवक ने पीड़ित का मोबाइल, आधार कार्ड व अन्य साक्ष्य लेकर फरार हो गया. इस पर आज फिर युवती ने दोबारा कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है. युवती ने बताया कि उसने पुलिस को तहरीर देकर उसी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.