उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मामूली बात पर शराब के नशे में धुत हमलावर ने कई राउंड फायर कर दहशत फैला दी. इससे भगदड़ मच गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया. इसके बाद हमलावर ने गले पर धारदार हथियार से वारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्वाट समेत 4 टीमें गठित की हैं.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तालिब सराय के रहने वाले शेरू के घर बीते दिनों विसिलेंस टीम ने छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि शेरू को लगा कि यह छापेमारी पड़ोसी इखलाक की शिकायत पर हुई. इसके बाद वह इखलाक से रंजिश मानने लगा. इसके अलावा प्रेम संबंधों की बात भी सामने आ रही है. वहीं, शनिवार देर रात मोहल्ले में शेरू और इखलाक का आमना सामना हो गया. 3-4 साथियों के साथ मौजूद शेरू ने गाली-गलौच कर हवाई फायरिंग कर दी. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक गोली इखलाक के पैर में लग गई और वह गिर गया. इस बीछ शेरू ने इखलाक की गर्दन पर धारदार हथियार से कई वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.