उन्नाव: जिले के परियर गंगा घाट (Pariyar Ganga Ghat) पर शनिवार को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के मौके पर स्नान करने आए पिता-पुत्र डूब गए. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पिता को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे को नहीं बचाया जा सका. घटना के करीब दो घंटे बाद गोताखोरों ने युवक के शव को परियर घाट से आगे बरामद कर लिया.
लखनऊ के राजाजी पुरम निवासी सुरेश कुमार अपने बेटे दीप कुमार और अन्य लोगों के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र (उन्नाव) के परियर घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे. चश्मदीदों के मुताबिक, दीप कुमार गंगा स्नान करते समय पानी की गहराई में चला गया और देखते ही देखते डूबने लगा. बेटे को डूबता देख पिता ने भी बचाने के उद्देश्य से गंगा में छलांग लगा दी. नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण पिता भी डूबने लगा. पिता-पुत्र को डूबता देख घाट पर मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह पिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बेटे दीप कुमार को नहीं बचा सके. पलक झपकते ही युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया. गोताखोर काफी देर तक उसे खोजने का प्रयास करते रहे. करीब दो घंटे बाद युवक के शव उतराता हुआ पाया गया.