उन्नाव: मामला बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का है. यहां के आरएस चौराहे के पास मोटर साइकिल सवार को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राघवन सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत. मोटरसाइकिल चालक रामनिवास पुत्र सुंदर लाल निवासी रघुवर खेड़ा बांगरमऊ की तरफ से जा रहा था. इस बीच आरएस चौराहे के निकट ही एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना स्थल पर मौजूद लोग घायल के पास पहुंचे. पुलिस को सूचना दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.