उन्नाव: जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के कनिगांव में एक युवक की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था. युवक ने खेत में लगे ट्यूबवेल को चालू किया तो कुछ खराबी होने के कारण वह बिजली के पोल के पास काम करने के लिए चला गया. इसी दौरान वह हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया.
उन्नाव: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत - उन्नाव की खबरें
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक अपने खेत में पानी लगाने गया था. इसी दौरान वह हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया.
लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत.
कैसे हुई घटना
- मामला जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के कनिगांव का है.
- गांव में रहने वाला हरिओम खेतों में पानी लगाने गया था.
- युवक ने खेत में लगा ट्यूबवेल चालू किया, लेकिन ट्यूबवेल नहीं चला.
- युवक ट्यूबवेल ठीक करने लगा.
- इस दौरान हरिओम ट्यूबवेल ठीक करने के बाद पोल पर लाइन ठीक करने लगा.
- उसी दौरान हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
सुबह 8:30 बजे पेशेंट आया था. युवक का नाम हरिओम निवासी कनिगांव था. युवक को करंट लग गया था वह यहां मृत लाया गया. मेरे द्वारा उसको देखा गया और मृत घोषित कर दिया गया.
-डॉक्टर कादिर, चिकित्सक