उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: upbocw ऐप डाउनलोड कर बैंक की जानकारी अपडेट करें श्रमिक - unnao today latest news

कर्मकार कल्याण बोर्ड के श्रमिकों को 'आपदा राहत सहायता योजना' के अंतर्गत 1 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. लेकिन कुछ श्रमिकों का खाता सं. पोर्टल पर नहीं है. जिसके अपडेशन के लिए (upbocw ऐप) बनाया गया है. उन्नाव डीएम ने ऐप डाउनलोड कर श्रमिकों से खाता अपडेट करने या कराने की अपील की है. जिससे की सरकार की ओर से दी जा रही आपदा धनराशि खातें में भेजी जा सके.

workers welfare board
कर्मकार कल्याण बोर्ड

By

Published : Apr 23, 2020, 6:53 AM IST

उन्नाव: राज्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 'आपदा राहत सहायता योजना' के अन्तर्गत 1 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. जिसमें कुछ श्रमिकों का खाता संख्या पोर्टल पर उपलब्ध न होने के कारण उनको यह लाभ देना सम्भव नहीं हो पा रहा है.

जिसको देखते हुए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बैंक खाता का विवरण अपडेट करने हेतु एक मोबाइल ऐप यूपीबीओसीडब्लू (upbocw ऐप) बनाया गया है. जिसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. जिसमें श्रमिक अपना बैंक खाते का विवरण अपडेट कर आपदा सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं.

कर्मकार कल्याण बोर्ड

श्रमिकों के लाभ को देखते हुए डीएम ने सभी से यूपीबीओसीडब्लू ऐप डाउनलोड करने की अपील की है. साथ ही स्वयं अपना बैंक खाता अपडेट करने के लिए कहा है. नहीं तो तहसीलवार श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर व्हाट्सअप के माध्यम से पास बैंक पासबुक, आधार कापी भेजकर खाता अपडेट करा सकते हैं, जिससे की सरकार की ओर से दी जा रही आपदा धनराशि खाते में भेजी जा सके.

तहसीलवार श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के मोबाइल नम्बर

तहसील अधिकारी मो.न.
तहसील सफीपुर एवं बीघापुर सूर्य प्रकाश 9359706310
तहसील सदर (सिक. सरोसी) संजय कुमार शुक्ल 9839020540
तहसील सदर (सिक. कर्ण) अनिल कुमार दीक्षित 9839637296
तहसील पुरवा एवं बांगरमऊ करन सिंह 9936350090
तहसील हसनगंज समीर कुमार शुक्ला 9450147785

ABOUT THE AUTHOR

...view details