उन्नाव: जिले के अकरमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित यूरो फुटवियर कंपनी के बाहर श्रमिकों ने जमकर हंगामा काटा. श्रमिकों ने कंपनी पर कुछ लोगों को पैसे नहीं देने और जिन लोगों को पैसा दिए हैं, उसमें से लगभग 35% कटौती का आरोप लगाया है.
उन्नाव: यूरो फुटवियर कंपनी के बाहर श्रमिकों का हंगामा, सैलरी नहीं देने का आरोप - यूरो फुटवियर कंपनी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित यूरो फुटवियर कंपनी के श्रमिकों ने हंगामा किया. श्रमिकों का कहना है कि कि कंपनी कुछ मजदूरों के पैसे नहीं दे रही और जिनके पैसे दे रही है, उसमें भी 35% की कटौती कर रही है.
श्रमिकों का कहना है कि उनके पास पैसा नहीं है. ऐसे में उन्हें अपना खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. पैसे नहीं मिलेंगे और कटौती हो रही है तो परिवार भूखे मरने की कगार पर आ जाएंगे. श्रमिकों ने बताया कि वह परमानेंट फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं. उनको फैक्ट्री प्रबंधन 35% काटकर पेमेंट दे रहा है, जबकि जो दिहाड़ी मजदूर हैं उनको अभी तक कोई पेमेंट ही नहीं मिली है. उनका कहना है कि कंपनी प्रबंधन कोई रास्ता नहीं निकालता है तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में नहीं होगी शराब की होम डिलीवरी: आबकारी मंत्री