उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र स्थित ब्योली में ट्रैक्टर से कुचलकर भट्टा श्रमिक की मौत हो गई. दरअसल, ब्योली में ईंट उतार कर लौट रहा ट्रैक्टर सवार एक मजदूर अचानक नीचे गिर पड़ा. नीचे गिरते ही वह ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आ गया. आसपास मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन फानन में उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ट्रैक्टर के नीचे दबने से भट्टा श्रमिक की मौत - उन्नाव में हादसा
उन्नाव में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से कुचलकर भट्टा श्रमिक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भट्टा श्रमिक की मौत
इसे भी पढ़ें-डॉ के के अग्रवाल के आखिरी शब्द...द शो मस्ट गो ऑन, पिक्चर अभी बाकी है!
मजदूरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रोहिल उम्र लगभग 22 वर्ष इस्लामाबाद का रहने वाला था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बेहटा मुजावर कोतवाली प्रभारी अजय राज वर्मा ने मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है.