उन्नाव: जिले में गुरुवार को महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रख अंखड सुहाग की कामना की. जिले के बांगरमऊ नगर और सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अधिकतर महिलाओं ने घर पर ही वट सावित्री की पूजा की. इस दौरान व्रती महिलाओं ने बताया, वे वट सावित्री की पूजा अपने पति की लंबी आयु और घर की सुख समृद्धि के लिए करती हैं.
महिलाओं ने किया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, घर पर ही की वट सावित्री की पूजा - महिलाओं ने किया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
10 जून यानि आज महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रख कर घर पर और आस पास के बरगद के पेड़ की पूजा की. माना जाता है कि अखंड सुहाग और परिवार की बेहतरी के लिए हर ब्याहता को इसे पूरी श्रृद्धा के साथ करना चाहिए. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी ध्यान महिलाओं द्वारा रखा गया.
घर पर ही की पूजा
नव विवाहिताओं के मन में वट सावित्री पूजा के लिए बहुत उमंग रहती है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार उनकी सारी उमंग और इच्छाएं इस बार बेकार हो गईं. कोरोना महामारी के कारण अधिकतर महिलाओं ने अपने घर और आस-पास ही शोसल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए वट सावित्री की पूजा की. इस दौरान महिलाओं ने वट-वृक्ष की एक छोटी सी डाल अपने घर में लगाकर वट सावित्री की पूजा की.
वट सावित्री का व्रत रखने वाली प्रियंका तिवारी ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री इतना सब कुछ हमारे बचाव के लिए कर रहे हैं, तो हमारी जिम्मेदारी भी तो बनती है कि उनके द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें और अपना बचाव करें.