उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सखी हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में महिलाएं और बच्चियां अब किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन और व्हाट्सऐप नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

unnao news
महिला सखी हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत

By

Published : Apr 14, 2020, 9:32 PM IST

उन्नाव:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. अब अगले 3 मई तक पूरा देश लॉकडाउन रहेगा. यूपी के उन्नाव जिले में कोविड-19 के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं और बच्चियों की समस्याओं के समाधान हेतु महिला सखी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जनपद की महिलाएं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन और व्हाट्सऐप नंबर 7839855420 पर संपर्क कर सकती हैं.

महिला सखी हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत

डीएम रवीन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते प्रभावी रोकथाम हेतु बच्चियों और महिलाओं की समस्याओं के सामाधान के लिए महिला सखी हेल्पलाइन की स्थापना की गई है. कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव के कार्यालय में इसकी स्थापना हुई है, जिसका हेल्पलाइन और व्हाट्सऐप नंबर 7839855420 है.

महिला-सखी हेल्पलाइन का उद्देश्य है कि लाॅकडाउन के दौरान महिलाएं और बच्चियां अपनी किसी भी तरह की समस्याओं का निस्तारण दूरभाष पर करा सकती हैं. इस महिला-सखी हेल्पलाइन में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वह कंट्रोल रूम में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेंगे और समयानुसार उनका समाधान कराएंगे. इसकी एक रिपोर्ट रोजाना जिलाधिकारी कार्यालय में भी उपलब्ध कराई जाएगी.

महिला सखी हेल्पलाइन से संबंधित अधिकारियों के नंबर

  • जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव (प्रभारी) रेनू यादव- 7007047956
  • अर्चना गौतम निरीक्षक (सहप्रभारी)- 8979776234
  • करिश्मा यादव महिला आरक्षी (सदस्य)- 7084477195
  • कनिष्ठ लिपिक मधुबाला- 9415940009
  • आरती वर्मा- 8354093557, ड्यूटी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
  • सुपरवाइजर रेनू देवी- 7839271140
  • ममता वर्मा- 9532197797, ड्यूटी दोपहर 2 बजे से शांम 7 बजे तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details