उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, पति ने कहा नहीं है किसी पर हत्या का शक ! - उत्तर प्रदेश न्यूज

उन्नाव की हसनगंज कोतवाली के अंतर्गत एक गांव के बाहर बाग में संदिग्ध परिस्थियों में एक महिला का शव मिला. गुरुवार रात से ही महिला को लापता बताया जा रहा था. हसनगंज पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव

By

Published : Nov 12, 2021, 7:43 PM IST

उन्नाव: शहर की हसनगंज कोतवाली के अंतर्गत एक गांव के बाहर स्थित बाग में एक महिला का शव मिला. संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने से पूरे गांव व आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. गुरुवार रात से ही महिला को लापता बताया जा रहा था. घटना के बाद गांव वालों ने हसनगंज पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हसनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिजनों ने तहरीर में किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है.

गौरतलब है कि उन्नाव के एक गांव में शुक्रवार को संदिग्ध हालात में एक महिला का शव मिला. महिला का नाम सुनीता रावत है जो गुरुवार रात से लापता बताई जा रही थी. महिला का शव गांव के बाहर स्थित ठेके के पीछे एक बाग में मिला. देखा गया कि महिला के नाक से खून निकल रहा था.

ग्रामीणों की मानें तो सुनीता रावत शराब पीने की आदी थी. हमेशा वह शराब के नशे में रहती थी. गांव के एक व्यक्ति रामपाल ने शव की पहचान पत्नी सुनीता के रूप में की है. मृत महिला के पति रामपाल ने बताया कि पत्नी सुनीता बीती रात से गायब थी. उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बाग में मिला है.

यह भी पढ़ें- कासगंज से लेकर उन्नाव और त्रिपुरा तक बीजेपी फैला रही नफरत: ओवैसी

बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. किसी पर शक जाहिर नहीं किया. पुलिस को दी तहरीर में किसी पर आरोप न लगाते हुए पति ने पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इसके बाद हसनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे हसनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details