उन्नाव : बिहार थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया. इसमें महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. महिला के पति के मुताबिक उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और उसका इलाज भी चल रहा था.
बताते हैं कि भदेवरा गांव के रहने वाली केतकी (35) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. केतकी ने गुरुवार को अपने तीन बच्चों जिनमें महक(9),आर्यन (7) एवं मानवी (3) है, के साथ सामूहिक रूप से खुदकुशी का प्रयास किया. जब इसकी जानकारी केतकी के पति को हुई तो आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां कुछ देर बाद महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
केतकी के पति जगमोहन ने बताया कि सुबह 7 बजे वह काम पर निकल गया. जब घर लौटा तो देखा कि उसके बच्चे और पत्नी केतकी उल्टियां कर रहे हैं. यह देख उसने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पत्नी की मौत हो गई है. जगमोहन ने बताया कि अभी कुछ महीने पहले वह केतकी को इलाज के लिए कानपुर ले गया था जहां उसे दवाएं दी गई थीं, लेकिन वह उसे खाती नहीं थी.उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी .