उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला को लगी गोली - उन्नाव में महिला को लगी गोली

उन्नाव के मोहल्ला गणेशगंज में एक महिला को गोली लग गई. महिला के पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. गोली कैसे लगी और किसने मारी इसका पता अभी नहीं चला है.

etv bharat
महिला को लगी गोली

By

Published : Jun 11, 2022, 5:00 PM IST

उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र नगर के मोहल्ला गणेशगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला को गोली लग गई. महिला को गम्भीर हालत में उसके पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. चिकित्सक ने हालत नाजुक होने पर महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

बांगरमऊ नगर के स्टेशन रोड गणेशगंज निवासी सौरभ कुमार ने अपनी पत्नी ज्योति (30) को बांगरमऊ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया. जहां पता चला कि महिला को सीने व पेट में गोली लगी है. महिला का हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. महिला को गोली किन परिस्थितियों में लगी है. यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. वही, इस गोलीकांड को लेकर लोगों मे तरह तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों में चर्चा है कि घरेलू कलह के चलते यह घटना घटित हुई है. लेकिन, उसे गोली किसने मारी यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. फिलहाल महिला के परिजन लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हो गए है.

यह भी पढ़े:आजमगढ़ में लूडो खेलने पर नाराज पिता ने बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीओ विक्रमजीत ने बताया कि किन कारणों से गोली लगी है. इसका अभी साफ पता नहीं चला है. इसकी जांच चल रही है और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा जिस समय बांगरमऊ नगर के ही राज राजेश्वरी मन्दिर में मौजूद थे. उसी समय यह गोलीकांड की घटना हुई. पूरा प्रशासन प्रमुख सचिव की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details