उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र नगर के मोहल्ला गणेशगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला को गोली लग गई. महिला को गम्भीर हालत में उसके पति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. चिकित्सक ने हालत नाजुक होने पर महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.
बांगरमऊ नगर के स्टेशन रोड गणेशगंज निवासी सौरभ कुमार ने अपनी पत्नी ज्योति (30) को बांगरमऊ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया. जहां पता चला कि महिला को सीने व पेट में गोली लगी है. महिला का हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. घायल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. महिला को गोली किन परिस्थितियों में लगी है. यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. वही, इस गोलीकांड को लेकर लोगों मे तरह तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों में चर्चा है कि घरेलू कलह के चलते यह घटना घटित हुई है. लेकिन, उसे गोली किसने मारी यह अभी तक साफ नहीं हो सका है. फिलहाल महिला के परिजन लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हो गए है.