उन्नाव: जिले में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने जमीन के लालच में अपनी चाची की हत्या कर दी थी और घटना को लूट की वारदात दर्शाने के लिए गहने भी चुरा लिए थे. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र की है.
कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौली निवासी 65 वर्षीय गंगाजली का खून से लथपथ शव 30 नवंबर को घर के अंदर पड़ा मिला था. मृतका के कोई संतान नहीं है. उसके पति छोटेलाल की दो साल पहले मौत हो चुकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था. मृतका के देवर रामकिशुन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही थी.