उन्नाव: जनपद के सूचना विभाग में महिला से अभद्रता की गई थी. पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए अधिकारी सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया है. घटना 5 अप्रैल की है. कलक्ट्रेट स्थित सूचना विभाग में नशे में धुत उप निदेशक ने महिला से अभद्रता की थी. महिला कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर है.
सूचना विभाग के उप निदेशक सुधीर कुमार ने महिला से अभद्रता की थी. पीड़िता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी. उसके बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी. रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए सूचना विभाग के अधिकारी सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया.