उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार दिन से गायब युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका - गायब युवती का शव लोन नदी में मिला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में चार दिन पूर्व गुमशुदा युवती का शव बुधवार को बरामद हुआ. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

गायब युवती का शव बरामद

By

Published : Feb 18, 2021, 4:43 AM IST

उन्नावः जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के ताजकपुर गांव की युवती चार दिन से गायब थी. उसका शव बुधवार को लोन नदी में मिला. परिजनों ने जहां एक ओर हत्या की आशंका जताई है, वहीं पड़ोसी दबी जुबान में आत्महत्या की बात कहते नजर आए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी बीघापुर कृपा शंकर कनौजिया ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के ताजकपुर गांव के रामनंदन ने 13 फरवरी को अपनी 20 वर्षीय बेटी अंजू उर्फ गोलाना के गायब होने की सूचना बिहार थाने में दर्ज कराई थी. इसकी पुलिस जांच कर रही थी. बुधवार शाम को गांव के ही एक व्यक्ति ने गांव के किनारे लोन नदी में शव को देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आ जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है.

बड़ी बहन की भी मौत
करीब 16 दिन पहले मृतका की बड़ी बहन कोमल की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. उसकी एक दुधमुंही बच्ची भी है. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि परिवारीजन उसके जीजा दीपक के साथ उसकी शादी करवा रहे थे, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. वहीं 12 फरवरी को गायब होने से पहले एक फोन नंबर पर 18 बार बातचीत संदेह पैदा कर रही है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details