उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः मानक विहीन शौचालय की दीवार गिरने से महिला घायल, हालत गंभीर - स्वच्छ भारत अभियान का जमकर मखौल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शौचालय की दीवार गिरने से एक महिला घायल हो गई. परिजनों ने महिला को उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया, जहां महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

शौचालय की दीवार गिरने से महिला घायल.

By

Published : Sep 16, 2019, 10:07 AM IST

उन्नावः स्वच्छ भारत अभियान का जमकर मखौल बनाया जा रहा है और इसी के चलते शौचालय निर्माण में भी जमकर अनियमितता बरती जा रही है. इसी अनियमितता के चलते सोमवार को जिले में कुछ दिन पूर्व ही बनकर तैयार हुए शौचालय की दीवार एक महिला के ऊपर गिर गई, जिससे महिला को गंभीर चोट आई है. महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

शौचालय की दीवार गिरने से महिला घायल.

इसे भी पढ़ें:-LDA ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध दुकानों व झोपड़ियों पर चला बुलडोजर

महिला के ऊपर गिरी शौचालय की दीवार

  • मामला जिले के अजगैन कोतवाली के चमरौली गांव का है.
  • जहा गांव निवासी ममता अपने घर में काम कर रही थी.
  • तभी अचानक पास में बने शौचालय की दीवार उस पर गिर गई, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई.
  • परिजनों ने रेस्क्यू कर महिला को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया.
  • जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

निर्माण के दौरान ही ठेकेदार से दीवार के टेढ़े होने की शिकायत की थी, लेकिन उन लोगों ने अनसुना कर दिया.
-छोटेलाल, पीड़िता का पति

शौचालय निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है, जिस कारण मेरी मां जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं. निर्माण में बालू और डस्ट के साथ ही पीले ईंट का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. शौचालय निर्माण में लाभार्थियों को पैसे देने के बजाय जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम प्रधान सांठगांठ कर ठेकेदारों से शौचालय का मानक विहीन निर्माण करवा रहे हैं.
-सुरेंद्र, पीड़िता का बेटा

महिला के शरीर में कई फ्रैक्चर हैं और हेड इंजरी भी है. जिसकी वजह से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है.
-डॉ शैलेश, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details