उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गरीब-असहाय लोगों के लिए फरिश्ता है यह महिला हेड कांस्टेबल - पुलिस का ड्यूटी के बाद पुन्य का काम

यूपी के उन्नाव में महिला हेड कांस्टेबल रंजना सिंह फुटपाथ पर रहने वाले गरीब-असहाय लोगों के लिए फरिश्ता बनी हुई है. दरअसल वह ड्यूटी के बाद इन सभी के लिए खाना बनाती है और बांटने का काम करती है.

गरीब-असहाय लोगों के लिए फरिश्ता है यह महिला हेड कांस्टेबल
गरीब-असहाय लोगों के लिए फरिश्ता है यह महिला हेड कांस्टेबल

By

Published : Mar 29, 2020, 2:24 PM IST

उन्नाव: वैसे तो आपने देखा और सुना होगा कि जो भी पुलिसकर्मी है वह ड्यूटी के पश्चात अपने घर जाकर बचा हुआ समय अपने बच्चों के साथ व्यतीत करते हैं, लेकिन जिले के महिला थाने में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल जिनका नाम रंजना सिंह है.

गरीब-असहाय लोगों के लिए फरिश्ता है यह महिला हेड कांस्टेबल.

जो ड्यूटी के समय ड्यूटी करती हैं और जैसे ही उनको छुट्टी मिलती है, वो गरीब और दीन दुखियों के लिए खाना बनाकर बांटने का काम करतीं हैं. उनके इस काम में देवर, पड़ोस की भाभी और बेटा उनका सहयोग देते हैं. मीडिया से बात करते हुए रंजना सिंह ने बताया कि नवरात्र और कुछ ऐसे त्योहार है. जिनमें वह गरीब और दीन-दुखियों को खाना जरूर खिलाती हैं.

लेकिन इस समय कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन में वह उन लोगों के लिए अपने देवर, भाभी की मदद से खाना बनाती हैं. अपने बेटे की मदद से बांटने का काम करती हैं. यह खाना वह फुटपाथ, मंदिरों के पास रहने वाले गरीब और असहाय लोगों को बांटती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details