उन्नाव:उन्नाव में डाक्टरों की संवेदनहीनता का एक मामला सामने आया हैं. यहां डाक्टरों ने खून की कमी बताकर प्रसूता को अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया. डाक्टरों ने तीमारदारों से यह कहते हुए मरीज को अस्पताल से बाहर कर दिया कि वह प्रसूता को चाहे जहां भी ले जाए, लेकिन उसका यहां इलाज नहीं हो सकता है. इस दौरान अस्पताल भवन के बाहर सीएचसी परिसर से लगे सड़क पर दर्द से कराहती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. वहीं, बच्ची के जन्म के बाद आनन-फानन में महिला को उसी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया.
दरअसल, उन्नाव के थाना फतेहपुर चौरासी (Unnao Police Station Fatehpur Chaurasi) के खेवरई निवासी शिवकुमारी (29) पत्नी राकेश को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई. दर्द बढ़ने पर परिजन उसे आनन-फानन सफीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां डाक्टरों ने यह कहते हुए प्रसूता को भर्ती करने से मना कर दिया कि उसके खून बहुत कम है. तीमारदार डाक्टरों के सामने गिड़गिड़ाते रहे मगर डाक्टरों ने उनकी एक न सुनी.
तीमारदारों ने कहा कि प्रसूता को बहुत दर्द हो रहा हैं. ऐसी हालत में कहा लेकर जाएं. जिस पर डाक्टरों ने सख्त लहजे में कहा कि कही भी लेकर जा सकते हो, पर यहां भर्ती नहीं कर सकते हैं. मजबूरन प्रसूता को अस्पताल से लेकर जाने लगे.
इसे भी पढ़ें -केंजरा चंबल नदी घाट पर पैंटून पुल बनने का कार्य प्रारंभ