उन्नावः जिले में देर शाम मुख्यालय से बांगरमऊ की ओर जा रही वीवीआइपी नेताओं की फ्लीट फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के हाफिजाबाद के पास पहुंची थी. उसी दौरान सड़क पार कर रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने हरदोई-उन्नाव मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा काटा.
मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया है.
बता दें कि आज उन्नाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के कार्यक्रम लगे हुए थे. वहीं सपा पार्टी के नरेश उत्तम पटेल की रैली का कार्यक्रम था. देर शाम कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दो वीवीआईपी नेताओं की फ्लीट उन्नाव से बांगरमऊ की ओर रवाना हुई. इसी दौरान हफीजाबाद के उम्र खेड़ा के पास सड़क पार कर रही सुरजा देवी पत्नी सुरेश को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.