उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरहन में मोबाइल चार्जिंग में लगाते समय करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
उन्नावः मोबाइल चार्जिंग में लगाते समय करंट लगने से महिला की मौत - बिजली लगने से महिला की मौत
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को मोबाइल चार्जिंग में लगाते समय करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. उधर, मृतक महिला के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
मौके पर मौजूद महिलाएं
बताया जा रहा है कि खैरहन निवासी मैमुद्दीन की पत्नी रेशमा बानो (25) घर में मोबाइल चार्जर को बोर्ड में लगा रही थी, उसी दौरान खुले तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई. जिसे आनन-फानन में परिजनों ने बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.