उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र में छत पर कपड़ा सुखा रही एक महिला को बंदरों ने दौड़ा लिया. इस दौरान महिला छत पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों की मानें तो उनके गांव में बंदरों का आतंक (monkeys terror in unnao) बहुत ज्यादा है.
छत पर कपड़ा सुखाने गई महिला को बंदरों ने दौड़ाया, मौत - छत पर गिरने से महिला की मौत
उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई महिला को बंदरों ने दौड़ा लिया. इस दौरान छत पर गिरने से महिला की मौत हो गई.
बारासगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित धानी खेड़ा गांव में शनिवार को सुबह छत पर कपड़े सुखाने पहुंची महिला को बंदरों के झुंड (bunch of monkeys) ने दौड़ा लिया. बंदरों के हमले से बचने के लिए महिला दौड़ पड़ी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई. महिला की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि गांव के गोवर्धन यादव की पत्नी सरला जमीन पर पड़ी हुई है. परिजनों ने सरला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बारासगवर थाना इंचार्ज राजपाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. वहीं ग्रामीणों की मानें तो गांव में बंदरों का आतंक के कारण लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें:उन्नाव में लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप