उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसी महिला, पड़ोसी पर आरोप - परिजनों ने लगाया पड़ोसी पर आरोप

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में संदिग्ध हालात में एक महिला आग से झुलस गई. उसकी बेटी ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने पुराने मामले को लेकर झगड़े में उसकी मां को आग लगा दी. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है.

आग से झुलसी महिला

By

Published : Aug 22, 2019, 8:53 PM IST

उन्नाव: जिले केअजगैन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सराय कटियान की रहने वाली सुनीता पाठक को परिजन रात जिला अस्पताल लेकर आए वह गंभीर रूप से झुलसी हुई थी. डाक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कराया है. वहीं घर वालों ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसी महिला

घर वालों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप-

  • रक्षाबंधन के दिन कूड़ा फेंकने को लेकर महिला का पड़ोसी से विवाद हो गया था.
  • विवाद के दौरान पड़ोसियों ने महिला की पिटाई कर दी थी, जिसकी तहरीर उसने थाने पहुंचकर दी थी.
  • बीती रात आरोपियों ने मारपीट की घटना में समझौता करने का दबाव महिला पर डाला.
  • समझौता से जब महिला ने इनकार कर दिया तो उन लोगों ने महिला को आग लगा दी.
  • घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • घटना में उन्नाव पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

पड़ोसियों के साथ-साथ अजगैन कोतवाली पुलिस ने भी हमारे साथ अन्याय किया है. एक दारोगा ने उधर से पैसे ले लिए हैं और जब हम कोतवाली शिकायत दर्ज कराने गए तो उसने गाली देकर भगा दिया. पड़ोसियों ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी है.
-पीड़िता

ABOUT THE AUTHOR

...view details