उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में ट्रिपल मर्डर: मां और दो बेटियों की हत्या, पुलिस ने पति-देवर को हिरासत में लिया - mother and two daughter killing

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में मां और दो बेटियों की हत्या का मामला सामने आया है. तीनों के शव गांव के बाहर तालाब के पास पड़े मिले हैं. सभी शवों के गले में कपड़े का फंदा लगा हुआ था. पुलिस, फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने मृतका के पति और देवर को हिरासत में लिया है.

etv bharat
ट्रिपल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कंप

By

Published : May 26, 2020, 10:53 AM IST

उन्नाव:औरास थाना क्षेत्र में स्थित पूरन खेड़ा गांव में ट्रिपल मर्डर वारदात से हड़कंप मच गया. दो मासूम बेटियों के साथ मां की हत्या कर तीनों के शव गांव के बाहर एक तालाब के पास मिले हैं. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्यारों की तलाश कर रही है. वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश बताया है.

ट्रिपल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कंप

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
पूरन खेड़ा गांव में एक 34 साल की महिला के साथ उसकी 2 बेटियों की हत्याकर कर दी गई. शव गांव के बाहर तालाब के पास पाया गया, तीनों शवों के गले में कपड़े के फंदे पड़े हुए थे. ग्रामीणों ने शव देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक ने भी घटना का मुआयना किया. उनका कहना है कि डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्यारों की तलाश में टीमें गठित कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

औरास क्षेत्र के पूरन खेड़ा गांव में एक महिला के साथ दो बेटियों की हत्या हुई है. प्रथम दृष्टया हत्या में पारिवारिक रंजिश सामने आ रही है. डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है. मृतका के पति, देवर को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
विक्रांत वीर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details