उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हे राम! डेथ सर्टिफिकेट में कर दी उज्ज्वल भविष्य की कामना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक अनोखा मामला समाने आया है. जहां गांव के मुखिया ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करते हुए मृतक के उज्जवल भविष्य की कामना कर दी. प्रधान की यह गलती सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

etv bharat
ग्राम प्रधान ने मृत्यु प्रमाण पत्र में लिखी उज्ज्वल भविष्य की कामना.

By

Published : Feb 23, 2020, 2:56 PM IST

उन्नाव: जिले में जीवित व्यक्तियों के उज्जवल भविष्य की कामना तो हर कोई करता है, लेकिन पुरवा तहसील क्षेत्र के असोहा ब्लाक की ग्राम पंचायत सेरवईयां के ग्राम प्रधान ने मरने वाले की भी उज्जवल भविष्य की कामना कर दी. अपनी गलती के लिए प्रधान हंसी के पात्र बन गए. उनकी यह गलती सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रमाण पत्र में मृतक के लिए ग्राम प्रधान ने उज्जवल भविष्य की कामना लिखा है. ब्लाक की ग्राम पंचायत सेरवईयां में लक्ष्मी शंकर पुत्र बजरंग की मृत्यु के बाद उनके परिजन ग्राम प्रधान के पास मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गए थे, प्रधान बाबूलाल को प्रमाण पत्र बनाने में इतनी जल्दी थी, कि उन्होंने लक्ष्मी शंकर की मृत्यु की पुष्टि करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर दी.

ग्राम प्रधान ने जताया खेद

सोशल मीडिया पर मृत्यु प्रमाण पत्र वायरल होने के बाद ग्राम प्रधान गलती मानते हुए सफाई देते फिर रहे हैं. लक्ष्मी शंकर की 22 जनवरी को मृत्यु हो गई थी, जिसको लेकर परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने ग्राम प्रधान के पास गए थे. इस बारे में ग्राम प्रधान बाबूलाल ने बताया कि जल्दबाजी में भूल हो गई है इसके लिए हम क्षमा मांगते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details