उन्नाव: दामाद की हत्या कर घर में शव दफनाने के मामले में जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. न्यायालय ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए मृतक के पत्नी और बेटे समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया है. यह फैसला वारदात के लगभग डेढ़ साल बाद आया है.
उन्नाव पुलिस के अनुसार, पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित तल्होरी गांव की रहने वाली सुमित्रा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनका बेटा ओमप्रकाश (47) 18 जून 2022 को अपनी ससुराल अमरीखेड़ा गया था. ससुराल में बेटे ओमप्रकाश ने अपने साले घसीटे उर्फ प्रेमचंद्र, लल्लन उर्फ हेमचंद्र, प्रेमचंद्र की पत्नी सुंदरी और बेटे नीरज और पत्नी सावित्री के साथ खाना पीना खाया. इसके बाद पूर्व में बहू सावित्री को मारने पीटने की बात को लेकर ससुराल के लोगों ने उनके बेटे को मारा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद सभी ने मिलकर बेटे की लाश को गायब कर दिया है.