उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव: आंधी-बारिश से गेहूं और मक्के की फसल बर्बाद

By

Published : Apr 27, 2020, 7:06 AM IST

लॉकडाउन में जहां किसानों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है. वहीं, रविवार को यूपी के उन्नाव में हुई तेज आंधी-बारिश ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. दरअसल आंधी-बारिश ने गेहूं और मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया है.

crop wasted
फसल बर्बाद

उन्नाव:जिले में रविवार को हुई आंधी-बारिश ने एक बार फिर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. बांगरमऊ क्षेत्र में आंधी-बारिश से गेहूं और मक्के की फसल बर्बाद हो गई है.

मुश्किलों से जूझ रहे किसान
वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए देश में चल रहे लॉकडाउन में पहले से ही किसानों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है. नगरों में बंदी के चलते किसानों को सुचारू रूप से कृषि यंत्र मिलना संभव नही हो पा रहा है. जिससे अन्नदाता की प्रमुख गेंहू की फसल का एक बड़ा हिस्सा अब भई खेतो में ही पड़ा है.

आंधी-बारिश में गेहूं-मक्का की फसल बर्बाद

काफी नुकसान का अनुमान
अचानक तेज धूल भरी आंधी और बारिश आने से खेतों में फसल के उथल-पुथल होने से काफी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, बागवानों के बगीचों में आम की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. पहले बारिश फिर लॉकडाउन और अब तूफान. चारों तरफ से परेशानियों से घिरकर किसान खासा चिंतित नजर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details