उन्नाव: जिले में लगातार हो रही रिमझिम बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है, जहां तालाबों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे और शहर में खत्म हो चुके ड्रेनेज सिस्टम की वजह से जलभराव के हालात पैदा हो रहे हैं और लोग गलियों में भरे उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर है. वहीं नगरपालिका भी पानी की निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.
उन्नाव: हल्की बारिश में खुली नगर पालिका की पोल, शहर के मुख्य मार्गों पर हुआ जलभराव - unnao municipality
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हल्की बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी है और शहर के प्रमुख मार्गों में जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं गलियों में लोग उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर है.
![उन्नाव: हल्की बारिश में खुली नगर पालिका की पोल, शहर के मुख्य मार्गों पर हुआ जलभराव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3795656-thumbnail-3x2-ppppppp---copy.jpg)
बारिश के बाद जलभराव से लोग हुए परेशान, नगरपालिका की खुली पोल
बारिश के बाद जलभराव से परेशान हुए लोग.
शहर में जलभराव होने से लोग परेशान
- शहर में लगातार हो रही रिमिझिम बारिश से जगह-जगह जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं.
- जलभराव से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
- शहर में खत्म हो चुके ड्रेनेज सिस्टम की वजह से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
- सड़क किनारे हुए जलभराव की वजह से जमीन धंस रही है और लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं.
- गलियों में जलभराव से लोग उसी गंदे पानी को पार करके निकलने को मजबूर हैं.
- नगरपालिका भी जल निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.
नगरपालिका जलभराव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमनें पम्पिंग से पानी निकालने की व्यवस्था की है, जहां कहीं भी पानी भरा है, वहां पांच से दस मिनट में पानी निकल जाता है और जो नई कॉलोनी है वहां भी हम पम्पिंग सेट से पानी निकालने की व्यवस्था कर रहे हैं. मेन शहर में जलभराव की कोई शिकायत नहीं है.
रामपूजन श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी