उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गंगा नदी ने पकड़ी रफ्तार, कटान तेज होने से कई मकान लहरों में बहे - गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान तेजी से शुरू

यूपी के उन्नाव में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान तेजी से शुरू हो गया है. गंगा किनारे बने कई मकान लहरों में समा गए. प्रशासन की सतर्कता के चलते पहले ही लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया गया.

कटान तेज होने से कई मकान लहरों में बहे

By

Published : Sep 17, 2019, 11:32 PM IST

उन्नाव:जिले में गंगा नदी इस समय रौद्र रूप धारण किये हुए हैं. बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है. तेज कटान ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. कटान की वजह से लोगों के मकान गंगा में समा गए हैं. हालांकि प्रशासन ने समय रहते लोगों के घरों को खाली करा दिया था. जिसकी वजह से लोगों को जान माल के नुकसान से बचाया गया है. जिले के अधिकारियों ने लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और बाढ़ टीम द्वारा लगातार नजर बनाये रखने की बात कही है.

जानकारी देते अधिशासी अभियंता नहर विभाग.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: गंगा से ज्यादा वरुणा ने मचाई तबाही, बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे योगी के मंत्री

तेज कटान ने बढ़ा दी लोगों की परेशानियां

  • गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से कटान तेजी से शुरू हो गया है
  • जिसकी वजह से गंगा किनारे बने कई मकान लहरों में समा गए.
  • तेज हो रही कटान को लेकर लोगों में दहशत है.
  • प्रशासन ने समय रहते लोगो के घरों को खाली करा दिया था.
  • जिले के अधिकारियों ने लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और बाढ़ टीम द्वारा लगातार नजर बनाये रखने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details