उन्नावःनहर की खांदी कटने से गदन खेड़ा मोहल्ले में नहर का पानी भर गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में लगभग 400 घरों में घुटनों तक पानी भर गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. सूचना पर डीएम रविंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान डीएम ने मौके का निरीक्षण कर नहर विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
शारदा नहर की खांदी कटने से घरों में घुसा पानी कई घंटे की कड़ी मशक्त के बाद नहर को किया गया दुरुस्त
उन्नाव जिले में शारदा नहर की खांदी कटने से उसका पानी बस्ती में घुस गया. सूचना मिलने के बाद नहर विभाग के कर्मचारियों ने खांदी को दुरुस्त करने का काम शुरू किया. पानी का बहाव तेज होने के कारण नहर की खांदी को दुरुस्त करने में काफी दिक्कत हो रही थी. कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद नहर को दुरुस्त कर दिया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली.
स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
खांदी कटने से स्थानीय लोगों में रोष का है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा नहर को दुरुस्त करके पानी के बहाव को रोक दिया गया है. वहीं खांदी कटने पर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है खांदी कमजोर होने की सूचना संबंधित अधिकारियों को पहले ही दी गई थी. अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए.
गदन खेड़ा बाईपास के पास उन्नाव ब्रांच शारदा नहर की खांदी कटने की सूचना मिली थी. तत्काल मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम, सिंचाई विभाग के एक्सईएन को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. मैंने भी मौके का निरीक्षण किया है, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या को सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी तरह का नुकसान न हो पाए.
- रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी