उन्नाव: जनपद की 11 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने यहां नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया करवाने लिए राज्य निर्वाचन आयोग से सिफारिश की थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिन ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के चुनाव रद किए गए थे, वहां मतदान की तिथियां घोषित कर दी हैं. यहां 9 मई को मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं.
9 मई को मतदान
जिले में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 1040 है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में उन्नाव में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस दौरान 11 पंचायतों में चुनाव रद्द कर दिया गया था. इसकी सूचना उन्नाव जिला प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग को दी थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने इन 11 ग्राम पंचायतों में अब 9 मई को चुनाव संपन्न कराने के लिए आदेश जारी किए हैं.