उन्नाव:उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के प्रथम चरण में उन्नाव में मतदान शांतिपूर्वक हुआ है. उन्नाव की जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि किस तरह से उन्होंने चुनाव को लेकर प्लानिंग की है, उसी शांति के साथ मतदान चल रहा है.
भयमुक्त वातावरण में हो रहा मतदान उन्नाव के 19 नगर निकायों में आज मतदान हुआ है. मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो इसको लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. गुरुवार को उन्नाव की जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने नगर निकाय के चुनाव में वोट डालने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने जनपद को कितने सेक्टर व कितने जून में बैठकर चुनाव कराया जा रहा है. इसको लेकर बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों से अपील की, कि वह बढ़-चढ़कर चुनाव में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे भयमुक्त वातावरण में हो रहा मतदान: मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया कि सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. किसी प्रकार की कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी, भयमुक्त चुनाव कराया जा रहा है. पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं. किसी भी सूचना पर हम लोगों ने प्लान बनाया है कि तुरंत पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर अवस्था को दूर किया जाएगा. इसी के साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.