उन्नाव: जिले में 26 अप्रैल को मतदान से पहले 11 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत हो गई थी. लिहाजा राज्य निर्वाचन आयोग ने इन पंचायतों में प्रधान पद का चुनाव रद्द कर दिया था. अब इन प्रधान पद की सीटों के लिए 9 अप्रैल यानी रविवार को मतदान किया जाएगा.
65 प्रत्यशियों के भाग्य का होगा फैसला
आज होने वाले मतदान में 65 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 18 हजार 664 मतदाता करेंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा. इसके लिए 33 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जबकि 132 कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. ये कार्मिक बिछिया, हिलौली, सिकंदरपुर कर्ण, फतेहपुर चौरासी और सफीपुर ब्लॉक कार्यालय से आवश्यक प्रपत्र व बस्ता लेकर बूथों के लिए शनिवार को ही रवाना हो गए थे. रविवार को होने वाले मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
उन्नाव की 11 ग्राम पंचायतों में आज होगा मतदान - उन्नाव पंचायत चुनाव
यूपी के उन्नाव में 26 अप्रैल को मतदान से पहले 11 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत हो गई थी. लिहाजा इन प्रधान पद की सीटों पर 9 मई यानी रविवार को वोटिंग होगी.
11 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए मतदान आज
इसे भी पढ़ें-उन्नाव में 11 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के चुनाव के लिए 9 मई को मतदान
कोविड गाइडलाइन का होगा पालन
मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए बूथों पर सेनिटाइजर, मास्क समेत सभी गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. अपर निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करवाया जाएगा.
इन सीटों पर होगा मतदान
- सफीपुर विकासखंड की फतेहपुर व अटवा ओसिया मोहाल
- फतेहपुर चौरासी की ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर
- बिछिया ब्लाक की जमुका, बड़ौरा, बदलीखेड़ा व इछौली
- बीघापुर की लालगंज प्रथम में व सगवर
- हिलौली की ग्राम पंचायत बरौला
- सिकंदरपुर कर्ण की लखापुर में मतदान होना है