उन्नाव: लोकसभा चुनावों में मतदान को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. घुड़सवारी और ड्रमों के जरिये अधिकारी तेज धूप में गांव-देहात के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ब्लाक से लेकर गांव स्तर तक आयोजित लोकतंत्र के महापर्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अफसर खूब पसीना बहा रहे हैं.
उन्नाव : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन चला रहा ये कार्यक्रम - उन्नाव न्यूज
उन्नाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत ब्लाक से लेकर गांव स्तर तक रैली और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. अफसरों की सहभागिता से कर्मचारी और सामान्य लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत ब्लाक से लेकर गांव स्तर तक रैली और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. अफसरों की सहभागिता से कर्मचारी और सामान्य लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. नामांकन समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डीएमआरसी प्रभारी सीडीओ प्रेम रंजन सिंह तथा एसपी समेत विभिन्न अधिकारी लगातार ब्लाक में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होकर मातहतों की हौसला अफजाई कर रहे हैं. इस बार का लक्ष्य 75 फीसदी से अधिक मतदान कराने का है.
उन्नाव के अपर जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रोज स्वीप के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह हर हाल में वोट डालने जरूर जाएं.