उन्नावःसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रक से एक व्यक्ति बकरी उठाकर नीचे सड़क पर फेंक रहा है. कई बकरियों को नीचे फेंकने के बाद युवक फिल्मी स्टाइल में ट्रक से नीचे कार के बोनट पर उतर रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वीडियो वायरल कर दिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. उन्नाव पुलिस ने ट्वीट में बताया कि जांच एवं हाईवे पर लगे साइनबोर्ड से पता चलता है कि यह वीडियो जनपद उन्नाव का न होकर महाराष्ट्र के इगतपुर घोटी रोड से संबन्धित है.
आपको बता दें उन्नाव से निकले कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक युवक फिल्मी स्टाइल में ट्रक पर चढ़कर ट्रक में नदी बकरियों को नीचे फुटबॉल की तरह सड़क पर फेंक रहा है. लगभग आधा दर्जन बकरियां नीचे सड़क पर युवक ने फेंक दी. इसके बाद वह फिल्मी स्टाइल में नीचे उतरा. ट्रक की स्पीड काफी तेज होने के बावजूद भी युवक ट्रक के पीछे लगी कार के बोनट पर अपनी जान जोखिम में डालकर उतर गया. इस पूरी घटना का वीडियो किसी युवक ने जिसकी कार पीछे थी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो कहां का है और इस वीडियो की सत्यता कितनी है. हालांकि लोग इस वीडियो को कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे का बता रहे हैं. यह वीडियो रात में बनाया गया है, जिससे साइन बोर्ड पर लिखे नाम भी पढ़ने में नहीं आ रहे हैं.