उन्नाव: मौरांवा नगर पंचायत में होने जा रहे चुनाव को लेकर जहां चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लगा दी गई है. वहीं, आचार संहिता का पालन करने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता की गई. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत कई अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए मारपीट और गाली-गलौज की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मौरावां नगर पंचायत में होने जा रहे चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बीच में खींचतान शुरू हो गई है. इसी बीच 14 अप्रैल को मौरावा थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ पैदल गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि समाजवादी पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवनीत शुक्ला अपने घर पर सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं. तभी पुलिस उधर से गुजरी तो घर से आवाजें निकलने लगी. इसके बाद थाना इंचार्ज अमरनाथ सिंह ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में नवनीत शुक्ला के समर्थक आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे थे. जब अमरनाथ व उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता पालन करने की बात कही तो शुक्ला के समर्थकों नेअभद्रता करते हुए गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देकर घर से चले जाने के लिए कहा. इतना ही नहीं दरवाजा बंद करने की भी कही. घटना 14 अप्रैल की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.